मेरठ। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि रामपुर सिलाई बारा गांव में एक पार्क में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर हुए विवाद में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में अनुसूचित जाति के 17 वर्षीय छात्र सुमेश की मृत्यु हो गई थी। वह हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहा था।
जाहिद अंसारी ने कहा कि पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के लिए सुमेश का जबरन अंतिम संस्कार करा दिया था। उन्होंने इस मामले में दोषी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।