शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर कदीम निवासी एक दलित युवक ने गांव के ही कुछ युवकों पर जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां देते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। युवक ने थाना पुलिस द्वारा भी उसकी रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र दिया है।
विकास पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम जाहिदपुर ने बताया कि वर्तमान में वह थाना भावनपुर के गांव हसनपुर कदीम में अपने मामा हंसराज के यहां रहकर लोअर-टीशर्ट बनाने का काम करता है। 20 मई की रात में करीब आठ बजे जब वह अपने घर से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। तभी ग्राम हसनपुर कदीम के रहने वालें कृष्ण तोमर, छोटो, अनुज तोमर, अंशु तोमर, हर्ष आदि ने उसे रोक लिया। इन सभी ने जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां देने लगे।
जब उसने इसका विरोध किया तो सभी ने लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई की।
इसके बाद सभी उसे उठाकर अपने घर पर ले गये और वहां कमरे में बंद कर फिर पिटाई की और मरणासन्न अवस्था में अपने घर के बाहर फैंक दिया। इसकी सूचना उसने पुलिस चौकी हसनपुर कदीम पर दी, लेकिन चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे भगा दिया। अब सभी लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।