शारदा रिपोर्टर मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के अप्पू एंकेल्व में महिला को बंधक बनाकर चोरों ने लाखों रुपए की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली थी। पीड़िता ने बंधन मुक्त होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है इसी के चलते पीड़ित महिला गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
अप्पू एनक्लेव की रहने वाली मीनू ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि 24 जून को चोरों ने उसे बाथरूम में बंद कर मुँह से कपड़ा बांधकर बंधक बना लिया था। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके घर में रखी लाखों की नगदी और सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ले गए थे।