- प्रभारी मंत्री ने किया एमडीए की वेदव्यासपुरी में कई योजनाओं का शुभारंभ।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के निर्देशन में विकास का रथ तेजी से चल रहा है। शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा बचा हो, जहां विकास न हुआ। यह बात शनिवार को वेदव्यासपुरी में एमडीए की 23 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर कही।
मेरठ विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में वेदव्यासपुरी स्थित क्रांति पार्क एवं मेरठ मंडपम सहित 23 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ एवं भूमि भूजन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एमडीए वीसी अभिषेक पांडे ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।