शीघ्र खत्म होगी हवाई उड़ान के रास्ते की बाधा: लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि इनर रिंग रोड और हवाई उड़ान के लिए सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए प्रक्रिया चल रही है और जल्द पैसा जारी होगा।

 

 

वाजपेयी ने प्रेसवार्ता में बताया कि मेरठ से 72 सीटर विमान के उड़ान के लिए कुछ जमीन की आवश्यकता है। वर्तमान में 2280 मीटर की लंबाई और 200 मीटर की चौड़ाई की जगह उपलब्ध है। शेष जगह के लिए 23 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। शासन से यह पैसा अब जारी होने वाला है, जो मुआवजे का विवाद निस्तारण तक कोर्ट में जमा कर दिया जाएगा और एयरपोर्ट आॅथोरिटी की ओर से उड़ान के लिए कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

इस तरह जारी होगा पैसा: इनर रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 280 करोड रुपये की आवश्यकता है। शासन यह पैसा पीडब्लूडी के माध्यम से जारी करने जा रही है। उधर, मेरठ विकास प्राधिकरण ने इनर रिंग रोड निर्माण के लिए 82 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पैसा आते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नौ स्थानों पर ओपन जिम: वाजपेयी जी ने प्रेसवार्ता में बताया कि शहर और देहात में नौ स्थानों पर ओपन जिम को बनाया जा रहा है। मेरठ शहर में लेडीज पार्क, मोहनपुरी, आलोक विहार, भगवतपुरा, चौ चरण सिंह विवि, गंगानगर जोनल, पार्क, बन्नू मियां पार्क फाजलपुर और वार्ड-4 में अंबेडकर पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...

विपक्ष ने हथकड़ी पहन कर किया प्रदर्शन

डिपोर्ट मामले में संसद में विपक्ष का हंगामा एजेंसी नई...

बचपन का सपना पूरा होगा कंगना का

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने फैंस...