शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित युवती ने प्रेम विवाह से नाराज परिजनों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नंदपुरी निवासी तनीषा ने बताया कि उसने यश कुमार से प्रेम विवाह किया है। लेकिन इस विवाह से उसके परिजन खुश नहीं है। तनीषा ने बताया कि वह दोनों बालिग हैं और दोनों खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन उसके पिता और अन्य परिजन उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
तनीषा ने एसएसपी से अपनी और पति यश की सुरक्षा के साथ ही उसके परिजनों द्वारा यश के खिलाफ दिए गए थाने में किसी भी प्रार्थना पत्र को खारिज करने की मांग की है।