मेरठ– कंकरखेड़ा में समझौते के नाम पर बुलाकर युवक की आरोपियों ने थाने के सामने पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने मामले में समझौते से इनकार किया तो आरोपियों ने उसे जाती सूचक शब्द कहते हुए थाने के एक दरोगा के कहने पर उसकी पिटाई की है। पिटाई के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने वीडियो की सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
नगला तासी के रहने वाले अंकित का आरोप है 5 अक्टूबर को उसका पड़ोस के रहने वाले विकास से विवाद हो गया था। विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित के साथ मारपीट कर दी थी। अंकित ने घटना की शिकायत थाना पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की। घटना की विवेचना कंकरखेड़ा थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार कर रहे हैं।
अंकित ने बताया कि आरोपी विकास गर्ग और उसकी मां ने उसे समझौते के लिए थाने बुलाया था। मामले में उसने समझौते से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने दरोगा के इशारे पर थाने के बाहर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित का कहना है थाने में तैनात दरोगा की आरोपियों के साथ मिलीभगत पर ही हुआ हैय़ शनिवार को पीड़ित ने अपने वकील के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।