40 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा तापमान गर्मी से राहत के आसार कम
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। दिन भर चलने वाली लू परेशान कर रही है सूरज की तपिश के बीच गर्मी दिन भर परेशान कर रही है। दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे नहीं आया है जिस कारण से अभी 2 दिन तक गर्मी का असर ऐसे ही बना रहेगा।
वेस्ट यूपी में चढ़ना गर्मी का पर शहर वीडियों के लिए लगातार परेशानी का सबक बनता जा रहा है गर्मी का असर पिछले तीन-चार दिन से फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। तापमान 40 डिग्री के ऊपर होने के चलते धरती भी ताप्ती जा रही है मौसम गर्म हो रहा है। अभी गर्मी से राहत के आसार् नहीं दिखे रहे हैं। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री में रात का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बृहस्पतिवार को औरर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 134 दर्ज किया गया जबकि गंगानगर 165 जय भीम नगर 153 पल्लवपुरम 116 बेगम पुल 125 और दिल्ली रोड 135 दर्ज किया गया।
कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अप शाही का कहना है कि दिन में अभी लू का असर ऐसे ही बना रहेगा और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी अभी दो-तीन दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है।