शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोहित कोहली के परिजन शुक्रवार सुबह बेटे की अंत्येष्टि करने के लिए अमेरिका रवाना हो गए। बता दें कि, साइकिलिस्ट मोहित कोहली अमेरिका में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए साइकिल से 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पर थे। बुधवार को चिली में उनको कार ने टक्कर मार दी थी, इस हादसे में उनकी मौत हो गई। मोहित की मौत की जब सूचना आई तो मां माला महाकुंभ में थी।
मोहित की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मेरठ के रहने वाले बंदूक कारोबारी के बेटे की दक्षिण अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई। 36 साल के मोहित कोहली एथलीट थे। मोहित साइकिलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले थे। बुधवार को चिली शहर में कार ने उन्हें कुचल दिया। आसपास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहित के पिता प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी मेरठ के बड़े बिजनेसमैन हैं। उनकी पीएल शर्मा रोड पर गन की दुकान है। पिछले 10 साल से माता-पिता दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में रह रहे हैं। प्रणनीत कोहली के बड़े बेटे मोहित कोहली ने सेंट मैरी से पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने लंदन और दूसरे देशों में भी पढ़ाई की। मोहित एथलीट थे।
उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। कोलंबिया, पेरू, इक्वाडोर और चिली में रह चुके थे। वह अब अमेरिका में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब थे। मोहित की अंतेष्टी के लिए शुक्रवार सुबह फ्लाइट से अमेरिका के लिए रवाना हो गए। उनका अंतिम संस्कार वहीं पर किया जाएगा। इसके बाद उनकी अस्थियों को भारत लाया जाएगा।