शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईएससी यानी 12 वीं की परीक्षाएं मेरठ में आज 14 फरवरी जबकि, आईसीएसई (10वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो गई। 12वीं में पेपर शुरू हो चुके हैं, लेकिन, मेरठ में आज पहला पेपर होगा। सीबीएसई 10-12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। मेरठ में 32 केंद्रों पर 10-12 वीं में सीबीएसई के 29 हजार विद्यार्थी पेपर देंगे।
सीबीएसई सिटी को-आॅर्डिनेटर सपना आहूजा के अनुसार परीक्षार्थियों को केंद्रों पर स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूल आईकार्ड एवं एडमिट कार्ड के साथ सुबह नौ बजे से दस तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। देरी से केंद्र पर किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सपना आहूजा ने परिजनों से परीक्षार्थियों को तय समय पर केंद्र पर पहुंचाने में मदद की अपील की है।
आहूजा के अनुसार परिजन बच्चों को अकेले केंद्र पर भेजने के बजाय उनके मोरल सपोर्ट के लिए साथ जाएं। परीक्षार्थियों को मूल प्रवेश पत्र की एक फोटो कॉपी घर पर भी रखने की सलाह दी है। सपना आहूजा के अनुसार छात्र परीक्षा कक्ष में जाते समय गलती से भी अपने साथ कोई भी कागज का टुकड़ा अपने साथ लेकर ना जाएं।