सांसद राजेंद्र अग्रवाल को कोर्ट ने दी यह सजा

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सांसद राजेंद्र अग्रवाल को न्यायालय चलने तक कस्टडी में रहने की सजा व जुर्माना लगाया है।

न्यायालय विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए नदीम अनवर ने रेल रोकने के आरोप में सांसद राजेंद्र अग्रवाल को अदालत चलने तक कस्टडी में रहने की सजा एवं अंकन 2 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया।

अधिवक्ता मनमोहन विग ने बताया कि भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल पर वर्ष 2012 में सिटी स्टेशन पर रेल रोकने के आरोप में फिर दर्ज हुई थी। न्यायालय में उनके अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि मुकदमे में उन्हें झूठा राजनीतिक रूप से फसाया जा रहा है। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर तथा पत्रावली का उपलब्ध साक्ष्यों को देखकर आरोपी सांसद को सजा सुनाई।

इसके बाद अधिवक्ता मनमोहन विग द्वारा बताया कि सांसद इस सजा से संतुष्ट नहीं है, जिसकी वह अपील करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related