वायु गुणवत्ता

दिल्ली-एनसीआर की हवा प्रदूषित हो रही है

  • ग्रैप के नियम लागू करने के एनजीटी ने दिए संकेत,
  • वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से मांगी रिपोर्ट।

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर की हवा प्रदूषित हो रही है। हवा में प्रदूषण बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। ऐसे में एनजीटी ने अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) से रिपोर्ट मांगी है। एनजीटी ने सीएक्यूएम से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के प्रतिबंध लागू करने के लिए भी परीक्षण करने के लिए कहा है। इसके लिए एक रिपोर्ट भी आयोग अपनी रिपोर्ट तैयार कर एनजीटी को देगा।

एनजीटी ने अपने आदेश में कहा है कि मई के पहले सप्ताह में लगातार तीन से छह मई तक हवा खराब श्रेणी में रही। दिल्ली में ही एक्यूआई तीन मई को 264, चार मई को 281, पांच मई को 291 और छह मई को 247 रहा। यह सीधे तौर पर हवा के खराब होने का संकेत है। सीएक्यूएम का नियम है कि लगातार 72 घंटे से अधिक हवा के खराब होने की स्थिति में ग्रैप के प्रतिबंध लागू हो जाते हैं। एक्यूआई के 201 से 300 के बीच मिलने पर ग्रैप-1 के प्रतिबंध लागू होने चाहिए। एनजीटी ने सीएक्यूएम से पूछा है कि आखिर क्यों अब तक प्रतिबंध लागू नहीं किए गए हैं जबकि पांच मई को एक्यूआई 291 तक पहुंच गया।

आयोग ने एनजीटी से कहा है कि उनको प्रदूषण के मामले में परीक्षण के लिए कुछ समय चाहिए। इसके बाद ही रिपोर्ट एनजीटी को दी जा सकेगी। इसमें आयोग यह कारण भी बताएगा कि आखिर क्यों अब तक प्रतिबंध लागू नहीं किए गए। एनजीटी इस मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को करेगी। इससे पहले आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी।

पूरे एनसीआर पर लगेगा प्रतिबंध: अगर हवा के प्रदूषित होने पर एनजीटी सख्त कदम उठाता है तो ऐसे में सीएक्यूएम ग्रैप के प्रतिबंध लागू करेगा। ये प्रतिबंध केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेंगे। इनका असर नोएडा सहित पूरे एनसीआर पर रहेगा। इस दौरान निर्माण कार्य से लेकर वाहनों के संचालन को लेकर जरूरी प्रतिबंध लगाते हुए नियमों का पालन करने के लिए सख्ती हो जाएगी।

पांच मई को ग्रेटर नोएडा में थी हवा खराब: दिल्ली में ही केवल हवा खराब नहीं है। पांच मई को गौतमबुद्ध नगर में ग्रेनो की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। इस दौरान एक्यूआई यहां 346 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, नोएडा में भी एक्यूआई 298 रहा। यहां भी हवा बहुत खराब श्रेणी के पास ही रही। तीन मई को भी हवा दोनों जगह खराब श्रेणी में रही।

शुक्रवार को जरूरी हवा सुधरी हुई मिली। इस दौरान एक्यूआई नोएडा में 156 और ग्रेटर नोएडा में 178 रहा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *