- पशु काटने वाले छुरे से बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधने वाली गली में मामूली विवाद के चलते पशु काटने वाले छुरे से रविवार शाम को बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मृतक का रिश्ते में नाती लगता था। आरोपी का मृतक से मामूली विवाद हुआ था जिसके चलते उसने रिश्ते के नाना को मौत के घाट उतार दिया था।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित गुलजारे इब्राहिम के रहने वाले 65 वर्षीय गयासुद्दीन की रविवार शाम को लिसाड़ी गेट क्षेत्र की राधने वाली गली में एक युवक ने पशु काटने वाले छुरे से गोंदकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद मृतक के भतीजे सद्दीकनगर के रहने वाले इरशाद ने आरोपी कासिफ पुत्र आसिफ ओर उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया था।
वहीं अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्या के मुख्य आरोपी कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।