साइबर अपराधियों का आतंक, प्रधानाध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे साढ़े तीन लाख

Share post:

Date:

– कॉल करने वाले ने खुद को एसपी क्राइम बताते हुए मनी लॉंड्रिंग का बताया मामला,


मथुरा। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 3.50 लाख रुपये ठग लिए। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल भेजने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मथुरा में वीडियो कॉल पर खुद को एसपी क्राइम बताया और फिर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर गोवर्धन के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से 3.50 लाख रुपये ठग लिए।

ठगी का शिकार होने की जानकारी पर पीड़ित ने एसपी क्राइम से मामले की शिकायत की। एसपी क्राइम के आदेश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोवर्धन थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार सैरा सबला उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। उनके अनुसार 3 दिसंबर को वह विद्यालय में पढ़ा रहे थे। तभी उनके पास वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव की तो सामने पुलिस की वर्दी में एक शख्स था। उसने स्वयं को क्राइम ब्रांच लखनऊ का एसपी बताया।

पीड़ित के अनुसार, ठग ने उसके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में होने की जानकारी दी। इसके साथ ही कुछ कागजात और फोटो भेजकर मुख्य आरोपी को पहचाने की बात कही। जब उन्होंने कहा कि वह किसी को नहीं जानते तो ठग ने पुलिस की जांच में सहयोग न करने पर जेल भेजने और नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी दी। साथ ही 3.50 लाख रुपये देने पर केस से नाम हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसने और कागजात भेजे, कागजातों को देखकर प्रधानाध्यापक घबरा गए।

नौकरी खोने के डर से उन्होंने ठग के बताए खाते तीन खातों में 3.50 लाख रुपये डाल दिए। फोन कटने के बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह गोवर्धन थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने साइबर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी क्राइम से मुलाकात की। एसपी क्राइम अवनीश कुमार के निर्देश पर साइबर थाने में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...