शिक्षक ने छात्र का तोड़ा हाथ !, हंगामा

Share post:

Date:

  • मवाना के विधादीप ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दसवीं का छात्र है परम,
  • दादा ने शिक्षक गौरव एवं स्कूल प्रबंधक अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। मवाना-मेरठ हाईवे रोड स्थित विधादीप ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र परम को बिना किसी गलती के शिक्षक गौरव ने छात्र संग अमानवीय व्यवहार करते हुए क्लासरूम में धक्का देकर बुरी तरह से डंडे से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया।

 

मामले की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल एवं थाने में पहुंचे और कार्रवाई की मांग उठाई। पोते छात्र परम तोमर का सीधा हाथ टूटने की बात सुनकर दादा शरणवीर पहलवान की आंखों से आंसू झलक पड़े और पुलिस से सख्त कदम उठाने की बात रखी।

 

दादा शरणवीर पहलवान ने बताया कि उनका पोता परम तोमर करीब 12 साल से विधादीप ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ता चला आ रहा है और मेहनत और लगन से अच्छे अंक प्राप्त कर रहा है। पोते के हाथ में फ्रेक्चर होने पर उनकी आत्मा रो पड़ी।

आरोप है कि पुलिस ने उनकी दी हुई तहरीर पर आरोपी शिक्षक गौरव एवं स्कूल प्रबंधक अंकित विश्वकर्मा के खिलाफ मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। चेतावनी दी है कि यदि उनको इंसाफ नहीं मिला तो वह आईजी से वार्ता कर ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाएंगे। छात्र परम तोमर का सीधा हाथ टूटने से बोर्ड की पढ़ाई भी अवरूद्ध हो गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की...

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...