शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि सफाई कर्मचारी अब सीवर की सफाई मैन्युअल नहीं करेंगे। तकनीकी साधनों के साथ सीवर और गंदगी की सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मित्रों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

मंगलवार को सर्किट हाउस में सफाईकर्मियों के मुद्दों पर निगम और प्रशासन अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में मकवाना ने मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम-2013 को जनपद में लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में मृतक आश्रितों के लंबित मामलों का निस्तारण कराया जाए। सफाईकर्मियो की समस्याएं प्राथमिकता से दूर की जाएं। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन भुगतान, साप्ताहिक अवकाश, उपकरण एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी लेकर स्वच्छकारों को मौसम के अनुसार वर्दी दिलाई जाए। मानकों के अनुसार सफाईकर्मियों की भर्ती का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास पंखुरी जैन, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष विनेश मनोठिया सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here