अचानक भरभराकर गिरा मकान का लिंटर, मची चीख-पुकार, तीन की मौत

Share post:

Date:

– लगातार बारिश के कारण हुआ हादसा, मौके पर मची चीख पुकार।


मैनपुरी। मकान की लिंटर गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद बिछवां, भोगांव आदि थानों का फोर्स गांव पहुंच गया। करीब एक घंटे चली कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर नीलम, प्रीती और अनुपम के शव बाहर निकाले गए।

बिछवां इलाके के गांव विरायमपुर में गुरुवार की सुबह की सुबह एक सेवानिवृत्त सैनिक के मकान का लिंटर अचानक पिलर धसने के बाद भर भराकर गिर गया। मलबा के नीचे घर की तीन महिलाएं दब गईं। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मलबा को हटाया। शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा हादसे के बाद घर में चीख पुकार मची है।

थाना क्षेत्र के गांव विरायमपुर निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कौशलेंद्र यादव गुरुवार की सुबह घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा डाल रहे थे। बहुएं नीलम (32) पत्नी सुनील, प्रीति (28) पत्नी संजीव, अनुपम (25) पत्नी रजनेश घरेलू कामकाज निपटा रहीं थीं। तभी बारिश में कमजोर हुआ पिलर धंस गया और मकान का लिंटर भर भराकर घर में मौजूद तीनों महिलाओं पर गिर गया।

मकान की लिंटर गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद बिछवां, भोगांव आदि थानों का फोर्स गांव पहुंच गए। करीब एक घंटे चली कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर नीलम, प्रीती और अनुपम के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कपड़े उतारे, फिर खुद को 8 कोड़े मारे

चप्पल न पहनने की भी खाई है कसम। एजेंसी,...

डब्लूएचओ के निदेशक बाल बाल बचे। दो लोगो की मौत

एजेंसी, नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल...

डिप्रेशन से बचा सकती है रोज सुबह शाम की वॉक

जामा नेटर्वक जर्नल में पब्लिश में प्रकाशित रिपोर्ट...

नेशनल के शक्ल में एक रीजनल पार्टी है कांग्रेस- संजय निरूपम

इंडिया गठबंधन में अलग होना चाह रही पार्टियां। एजेंसी,...