सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार दोनों पक्ष को भगाया।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के करामली में रविवार आधी रात को शौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर लगाने को लेकर दो समुदाय में टकराव हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए मारपीट पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इलाके में एतिहाद के तौर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक करम मली निवासी राहुल रविवार रात को जागरण यात्रा के पोस्टर लगा रहा था। इसी दौरान मारूफ से कहां सुनी हो गईl इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगीl मारपीट होते देखकर दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ जमा हो गएl दोनों पक्षों में मारपीट पथराव हुआl इस दौरान एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने लाठी फटकार भीड़ को खदेङा दिया।
उधर, सीओ अमित कुमार राय का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। फिलहाल इलाके में फोर्स तैनात किया गया है।