Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, BSE सेंसेक्स 81 हजार के नीचे फिसला

Share post:

Date:


Stock Market: शेयर बाजार में आज शुरुआत तो बढ़त के साथ हुई लेकिन आगे चलकर बाजार गिरावट के दायरे में फिसल गया। भारतीय शेयर बाजार में इस समय गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है लेकिन सुबह की तस्वीर कुछ और थी। बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर सेंसेक्स 81 हजार के नीचे फिसल चुका है और NSE निफ्टी 112.35 अंक या 0.45 फीसदी की खासी गिरावट के साथ 24,741.70 के लेवल तक नीचे गया था। आज निफ्टी 24,978.30 के डे हाई तक गया जबकि नीचे की तरफ 24,730.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह देखा जाए तो बाजार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 30 मिनट के भीतर लाल निशान में लुढ़क गया है।

सुबह 10 बजे शेयर बाजार में गिरावट गहरा गई है और निफ्टी अपने ऊपरी लेवल से करीब 220 अंक नीचे आ गया है।

BSE सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 8 शेयरों में गिरावट है। गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, एमएंडएम, इंफोसिस के शेयरों में 5.08 फीसदी से लेकर 1.31 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट: NSE के निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और इसके साथ 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार की चाल इस समय धीमी हो गई है और इसके साथ ही बैंक शेयरों में एचडीएफसी बैंक लगातार बाजार को सपोर्ट दे रहा है, हालांकि इसको रिलायंस इंडस्ट्रीज का सहारा मिल रहा है और ये स्टॉक भी तेज भाव पर मिल रहा है जिससे ये 2721 के रेट पर है।

कैसा रही आज बाजार की ओपनिंग: BSE का सेंसेक्स 545.27 अंक या 0.67 फीसदी की ऊंचाई के साथ 81,770 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 102.10 अंक या 0.41 फीसदी के तेजी के साथ 24,956 के लेवल पर ट्रेडिंग ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है. ओपनिंग के समय बैंक निफ्टी 266.90 अंकों की तेजी के साथ 52361 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा है. वहीं ओपनिंग के तुरंत बाद बैंक निफ्टी 52500 के ऊपर चला गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...