•  एक युवक हिरासत में, मोबाइल और दो लैपटाप बरामद।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सीएसआईआर नेट परीक्षा में धांधलेबाजी को लेकर यूपी एसटीएफ ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय में छापा मारकर एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से मोबाइल और लैपटाप बरामद किया है।

 

 

एसटीएफ के यूपी चीफ अमिताभ यश ने बताया कि यूजी नीट परीक्षा के पेपर लीक मामले में गोपनीय सूचना मिली थी कि मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान परीक्षा कक्ष के सर्वर रुम से दो लैपटाप मिले। छापेमारी के दौरान टीम को सर्वर रूम में कर्मचारी के पास मोबाइल मिला है। मोबाइल में 4 छात्रों के सिस्टम की आईडी नंबर और रोल नंबर मिले हैं।

सर्वर रूम के लैपटॉप में टीम को एनी डेस्क सॉफ्टवेयर भी मिला है। एसटीएफ की टीम ने मौके से 2 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि एग्जाम सेंटर में नकल की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना पर अचानक यूपी एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहां छापा मारा है। छापेमारी में परीक्षा के सर्वर रूम में लोकल नेटवर्क एरिया के जरिए कनेक्शन मिला है। एग्जाम कराने वाले कर्मचारी अरुण से एक मोबाइल मिला है। जिसमें चार अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, सिस्टम आईडी मिली है। पेपर को बाहर से सॉल्वर से सॉल्व कराया जा रहा था। वहीं 25 जुलाई की परीक्षा के दिन 11 अभ्यर्थियों के नाम, डेटा, रोल नंबर भी अरुण के मोबाइल की डिलीट हिस्ट्री में मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here