– अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाला 10 पिस्टलों के साथ गिरफ्तार
शारदा रिपोर्ट
मेरठ। एसटीएफ ने विक्की त्यागी गैंग के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से दस अवैध पिस्टल बरामद की है। इसमें 32 बोर की दस पिस्टल और बारह मैगजीन शामिल हैं।
एएसपी एसटीएफ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध शस्त्रो की तस्करी करने वाले अपराधियों/ तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस संबंध में विनय त्यागी पुत्र योगेन्द्र त्यागी निवासी अम्बेटा शेख थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर मवाना बस स्टैंड स्थित पैट्रोल पम्प में अपने साथी रक्षित त्यागी को अवैध शस्त्र (पिस्टल) देने वाला है, को गिरफ्तार किया गया। मवाना बस स्टैंड के पकडे गये व्यक्ति के हाथ में पकडे हुये पिठठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 अवैध पिस्टल 32 बोर की बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछतांछ पर बताया भागे हुए व्यक्ति का नाम रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर है।
अवैध पिस्टलों के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रक्षित त्यागी का रूहाना जनपद मुजफ्फरनगर स्थित टोल का ठेका था वह भी इसी टोल पर कार्य करता था, यही से उसकी मुलाकात रक्षित त्यागी से हुई। इसके बाद वह आगरा लखनऊ टोल पर काम करने लगा। रक्षित त्यागी जब भी अपनी माँ मीनू त्यागी अम्बेडकरनगर में मिलने जाता तो उसकी गाडी वह रक्षित त्यागी की गाडी देता था । कुछ समय बाद इसकी नौकरी छूट गई और वह घर आ गया।
रक्षित त्यागी ने उसे देहरादून मुलाकात करने बुलाया तथा कहा कि उसके दादा-दादी गाँव में रहते है यदि वह उनकी देखभाल करेगा तो वह उसे पैसे देता रहेगा। इसके बाद कभी-कभी रक्षित त्यागी उससे अपनी माँ मीनू त्यागी को कुछ सामान जेल में भी पहुंचाने के लिये भेज देता था। कुछ दिनों बाद रक्षित त्यागी ने उसे 02 एटीएम कार्ड देकर इन्दौर मप्र से अवैध शस्त्र लाने भेजा। इन एटीएम कार्डों से पैसे निकालकर उसे इन्दौर वाली पार्टी को देने को कहा था। वह जब देहात इलाकें में पहुँच जाता पिस्टलों को अपने बैग में लाकर रक्षित त्यागी को दे देता था।