– झारखंड से हो रही अफीम तस्करी, बरेली से होकर जाती है खेप।
बरेली। झारखंड से दूसरे प्रदेशों को बरेली होकर की जा रही अफीम की तस्करी का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने ट्रक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक झारखंड का तो दूसरा उत्तराखंड का निवासी है। इनसे साढ़े छह किलो अफीम, चार मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए है। बिथरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एसटीएफ के एएसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें झारखंड निवासी गांव परखन जिला चतरा निवासी अनिल कुमार दांगी, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी आजाद अहमद, थाना विशारतगंज निवासी प्रेमपाल, अनिल कश्यप और अलीगंज निवासी राजेंद्र पाल शामिल थे।
उन्होंने बताया कि जिले में झारखंड से मादक पदार्थों की आवाजाही और उसके दूसरे प्रदेशों में सप्लाई होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर टीम गठित की गई। जानकारी मिली कि कुछ तस्कर झारखंड से एक ट्रक में मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं।
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस की मदद से रजऊ चौराहे के पास टीम ने ट्रक रुकवाकर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। टीम को आरोपियों के पास से साढ़े छह किलो अफीम, चार मोबाइल फोन, 1300 रुपये और एक ट्रक बरामद किया है।