मेरठ: मैराथन में पूरे जोश से दौड़े सेंट पैट्रिक्स एकेडमी के छात्र

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में 25 नवंबर को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। रैपिड एक्शन फोर्स की 108 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट  दीपक कुमार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवरेन ब्रदर एरनेस्ट मार्टिन और उप प्रधानाचार्य रेवरेन ब्रदर मनु मैथ्यू ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

विद्यालय के प्राइमरी विंग के कक्षा 5 तक के छात्रों की मिनी मैराथन विद्यालय परिसर में ही आयोजित की गई। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों के जोश एवं उत्साह की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के शारीरिक विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। अपने संदेश में उन्होंने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों,आदर्शो और छात्रों के शारीरिक विकास सम्बंधित जागरूकता की सराहना की और सह पाठयक्रम में उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।

मिनी मैराथन दौड़ में सीनियर वर्ग से उज्जवल, पृथ्वी, शिव दीक्षा, विधि और जूनियर वर्ग से आराध्या, जहान्वी, प्रनूषा, कनिष्क, अनिरुद्ध, यश मलिक आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य रेवरेन ब्रदर एरनेस्ट मार्टिन ने अपने संदेश में बच्चों के शारीरिक विकास को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...