शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती में चल रही श्रीमद्भागवत महा पुराण कथा को जिस सरल व मनमोहक भाषा मे कथा व्यास अम्बुज मिश्रा ने अमृत पान कराया उससे उद्धव ओर गोपियों के वातार्लाप तथा सुदामा प्रेम की कथा से अनेक भक्त जनो की अशरू धारा बह निकली
जिस प्रकार से उन्होने विभिन्न चरणों मे भक्तों के भाव को दशार्या और कथा को विश्राम करने की बात कही तो सभी भावुक हो गए तथा कथा को एक बार फिर आयोजित करने का निवेदन किया जिसके सुकृती कथा व्यास को मजबूरन देनी पड़ी ।
वृन्दावन से पधारे कृष्णानन्द व सत्यम सांवरिया जी ने महराज के साथ मार्मिक भजनों एक अर्ज मेरी सुनलों दिलदार ये कन्हैया के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया विद्वान अजीत शुक्ला व अभय मिश्रा ने ट्रस्ट प्रधान ओम प्रकाश फौजी, मयंक अग्रवाल, बी आर स्टूडियों के भरत राम अग्रवाल व चौधरी दत्ताराम परिवार से पूजन करवाया, हवन यज्ञ एवं भंडारे के साथ कथा ने विश्राम लिया।
ट्रस्ट के महामन्त्री सुरेश छाबड़ा ने रुधे गले से कथा व्यास व अन्य सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और पगड़ी पहनाकर तथा सॉल ओढ़कर उनका सम्मान किया। स्वरलहरी के माध्यम से कथा को ओर जीवन्त बनाने के लिए वृन्दावन से पधारे कलाकारों का सम्मान किया गया ।