Saturday, March 29, 2025
spot_img
HomeEducation Newsमेरठ कॉलेज में हुई सृजन एवं रोवर रेंजर कैंप की शुरूआत

मेरठ कॉलेज में हुई सृजन एवं रोवर रेंजर कैंप की शुरूआत


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में बुधवार को सृजन 2025 का शुभारंभ हुआ। इसमें पहले दिन आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागी कृतिका सिंह ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रो नीरज कुमार, मुख्य अतिथि एवं जज सेवानिवृत प्रो पीसी शर्मा एवं डॉ मनीषा त्यागी ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो रेखा राणा ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुति किया। आशुभाषण प्रतियोगिता में इक्कीस प्रतिभागियों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित विचार रखे।

इसे पश्चात प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई। इसमें कृतिका सिंह ने प्रथम, मुक्ता भारद्वाज ने द्वितीय एवं वैभव भट्ट, प्रियंका सिंह एवं श्वेता चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ
मेरठ कॉलेज में रोवर रेंजर शिविर का शुभारंभ किया गया।

 

 

कार्यक्रम का सफल संचालन सीनियर रेंजर लीडर प्रोफेसर पूनम सिंह के द्वारा किया गया। स्काउट गाइड भवन लालकुर्ती से से आयी जिला संगठन कमिशनर गाइड श्रीमती पूनम चौधरी के नेतृत्व में रोवर रेंजर शिविर का संचालन किया। शिविर में 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिविर के प्रथम दिन ध्वजारोहण ,झंडा गीत ,विभिन्न प्रकार की गाठें बनाना और विभिन्न प्रकार की तालियां बजाना इत्यादि के बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments