श्रीलंका ने पहले मैच में कीवियों को रौंदा

Share post:

Date:

  • प्रभाथ जयसूर्या के पांच विकेट, न्यूजीलैंड 63 रन से हारी।

कोलंबो। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराकर पहला टेस्ट मैच जीत लिया। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 275 रनों का टारगेट दिया था। श्रीलंकाई स्पिनर प्रभाथ जयसूर्या की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड 211 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने मैच 63 रनों से जीत लिया।

न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल के मैदान पर खेला जा रहा था। जिसमें तीन दिन के बाद चौथे दिन के लिए ब्रेक लेने के बाद चौथे दिन का खेल हुआ, जिसके दिन का अंत होने पर मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। मेजबान श्रीलंका की टीम इस मैच में अपनी दूसरी पारी में 309 रन बनाकर सिमट गई जिससे कीवी टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला। वहीं दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड की टीम ने जहां 207 रन बना लिए थे तो वहीं श्रीलंकाई टीम 8 विकेट झटकने में भी कामयाब रही। ऐसे में अब मुकाबले का पांचवां दिन काफी रोमांचक रहने वाला है, जिसमें कीवी टीम की नजरें 68 रन और बनाने पर रहेंगी तो वहीं श्रीलंका जल्द से जल्द 2 विकेट हासिल करना चाहेगी।

कीवी टीम को रचिन रवींद्र से उम्मीदें: न्यूजीलैंड टीम को अब इस टेस्ट मैच में जीत दिलाने की उम्मीद रचिन रवींद्र से हैं जो चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 91 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे, जिसमें उनके साथ एजाज पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से इस पारी में रचिन को छोड़कर टॉप आॅर्डर के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश ही किया। केन विलियमसन जहां 30 रन बनाकर पवेलियन लौट तो वहीं टॉम ब्लंडल 30 और टॉम लेथम 28 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके।

चौथे दिन के खेल में श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस जहां 3-3 विकेट हासिल कर चुके थे तो वहीं असिता फर्नांडो और धनंजया डी सिल्वा भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए थे।

धनंजया और मैथ्यूज ने खेली अहम पारी: गॉल टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें श्रीलंकाई टीम के स्कोर को 309 रनों तक पहुंचाने में एंजेलो मैथ्यूज और धनंजया डी सिल्वा की पारी ने अहम भूमिका अदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...