बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन

Share post:

Date:

– मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सपा नेता प्रदीप कसाना के नेतृत्व मे सैकड़ों समाजवादी कार्यकतार्ओं ने मेरठ कमिशनरी पार्क पर इकट्ठा होकर जिला अधिकारी कार्यालय तक महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध मे जुलूस निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदीप कसाना ने कहा की, चुनाव के समय मोदी व योगी ने पूरे प्रदेश मे युवाओं को रोजगार व महंगाई कम करने का वादा किया था परंतु, प्रदेश मे जितने भी नौकरियों के फॉर्म निकाले गये ज्यादातर लीक हुए। जिसके कारण आज पूरे प्रदेश मे पढ़ा-लिखा युवा दर-दर की ठौकरे खाने के लिए मजबूर है। इसी वजह से युवाओं की आत्महत्या दर में वृद्धि आयी है। सरकार को ठोस कदम उठाकर रोजगार की समस्या को दूर करना चाहिए। दिन-प्रतिदिन दैनिक जीवन की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से आम व्यक्ति का जीवन भी अस्त- व्यस्त है। लगातार बढ़ रही महंगाई पर भी रोक लगनी चाहिए, जिससे आम व्यक्ति का जीवन आसान हो सके।

कसाना ने कहा कि जो आवारा पशु किसानो कीं खेती का लगातार नुकसान कर रहे है उनका भी स्थायी समाधान होना चाहिए। आज गेहू की फसल लगभग तैयार है और आवारा पशुओ के झुंड फसल को बर्बाद कर रहे है। जिस कारण किसानो के सामने अपनी आजीविका को चलाना भी दुर्भर हो गया है सरकार तुरंत किसान हित मे ठोस कदम उठाकर आवारा पशुओ का निराकरण करे। गन्ने का बकाया भुगतान लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार संज्ञान लेकर बकाया भुगतान पर ध्यान दे।

ज्ञापन देने में सपा नेता तरुण राजपूत, हर्षवर्धन त्यागी, अजमत अल्वी, बब्बू पंडित, हैप्पी लखवाया, दानिश ठाकुर, ईशु पूठा, प्रिंस स्याल, प्रिंस प्रधान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related