Home उत्तर प्रदेश Meerut पीडीए यात्रा की बैठक में सपाई आपस में भिड़े

पीडीए यात्रा की बैठक में सपाई आपस में भिड़े

0

-होर्डिंग पर फोटो नहीं लगाने से जिलाध्यक्ष भड़के


मेरठ। सपा नेताओं के बीच गहमा-गहमी का वीडियो वायरल हो रहा है। होर्डिंग में जिलाध्यक्ष की फोटो नहीं लगाने के मुद्दे पर सपा नेता आपस में ही भिड़ गए। खुद सपा जिलाध्यक्ष ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पार्टी के नेता होर्डिंग पर अपने फोटो को लेकर झगड़ते दिखे। लगभग 8 मिनट 42 सेकेंड का ये ड्रामा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पार्टी जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले को लखनऊ तक पहुंचा दिया है।

दरअसल सपा पार्टी कार्यालय पर सपा की पीडीए यात्रा को लेकर बैठक हो रही थी। बैठक में कार्यालय प्रभारीा निरंजन सिंह, बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष अजय सागर, एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय कुमार नारंग भी मौजूद थे। तभी वहां जिला उपाध्यक्ष रियाज अहमद और जिला महासचिव मनोज लेकिन उन्हें होर्डिंग नहीं लगाने दिया गया। क्योंकि होर्डिंग पर जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी की फोटो नहीं थी। इसी बात पर आपस में बहस होने लगी।

जिलाध्यक्ष विपिन ने कहा कि पार्टी कार्यालय में होर्डिंग लग रहा है तो उसमें जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों का फोटो होना चाहिए। यही पार्टी प्रोटोकॉल है।

कहा कि ये अनुशासनहीनता और नियमों का उल्लंघन है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी बात पर दोनों तरफ से तू-तू मैं मैं होने लगी। नेताओं ने आपस में ही इस घटना का वीडियो भी बनवाया और वायरल कर दिया। पूरे मामले में जिलाध्यक्ष विपिन का कहना है कि जो लोग नियमों का उल्लंघन, अनुशासनहीनता कर रहे हैं उनकी सूचना हाईकमान तक दी गई है। प्रोटोकॉल सभी को फॉलो करना होगा।

वहीं मनोज चपराणा का आरोप है कि उन्होंने पहले पार्टी कार्यालय में होर्डिंग लगवाया जिसे फड़वाया गया, तब वो दूसरा होर्डिंग लगवाने वाले थे। सद्दाम पक्ष के लोगों का आरोप है कि दानिशता के परिवार वाले एक दर्जन अज्ञात लोगों को उनके घर लेकर पहुंचे थे। सभी ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए मकान के गेट तक तोड़ डाले। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here