शारदा न्यूज़, मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के मेरठ-बुलंद शहर एक्सप्रेस वे पर सोमवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक ऑटो मे टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया। वहीं रोडवेज चालक रोडवेज बस को घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मेरठ की तरफ से एक ऑटो सवारी लेकर खरखौदा जा रहा था। तभी हापुड़ की ओर से आ रही मेरठ के सोहराब गेट डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और ऑटो में सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर लोहियानगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर मारने के बाद बस का चालक और परिचालक बस को एक्सप्रेसवे पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है।