शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर थाना क्षेत्र में शादी के सात महीने बाद ही दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। समझौते की बात करने बेटी की ससुराल पहुंची विवाहिता की मां पर हमला बोलते हुए दामाद ने लोहे की रॉड से वृद्धा का सिर फोड़ डाला। मंगलवार को कप्तान आॅफिस पहुंचे पीड़ितों ने मामले में कार्यवाही की मांग की।
सीतापुर जिले की रहने वाली दाना देवी ने बताया कि सात महीने पहले उसने अपनी बेटी सतना की शादी मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करने लगे।
जिस पर वृद्धा ने अपनी जमा पूंजी की 50000 की रकम भी ससुराल वालों को सौंप दी। मगर इसके बावजूद ससुराल वालों का पेट नहीं भरा। कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने सतना के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया।
रविवार को दाना देवी अपनी बेटी और परिवार के अन्य लोगों के साथ सदर स्थित दामाद के घर में बातचीत के लिए गई थी। आरोप है कि इसी दौरान ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
वहीं, दामाद ने अपनी सास के सिर में लोहे की रॉड मारकर उसे लहूलुहान। कर दिया पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सदर पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिस पर कप्तान ने जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।