गुरुवार रात हुआ था भावनपुर थाने में तैनात सिपाही का एक्सीडेंट
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भावनपुर थानाक्षेत्र में यूपी पुलिस के सिपाही की पिस्तौल गुम हो जाने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, पिस्तौल को लगातार तलाश किया जा रहा है लेकिन अभी तक पिस्तौल का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।
यूपी पुलिस के सिपाही का गुरुवार रात एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट आईआईएमटी बाग के पास हुआ था। एक्सीडेंट में सिपाही घायल हो गया। घायल सिपाही को इलाज के लिए आईआईएमटी लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान सिपाही की सरकारी पिस्टल कहीं गुम हो गई । एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा और सीओ सिपाही को देखने पहुंचे। वहीं सरकारी पिस्टल गुम होने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि, सिपाही किसी का गनर है, ड्यूटी खत्म कर बृहस्पतिवार रात वो घर लौट रहा था। उसी वक्त एक्सीडेंट हुआ और पिस्टल गुम हो गई।