Saturday, July 12, 2025
Homeदेशफिरोजपुर में भीषण दुर्घटना, 9 लोगों की मौत

फिरोजपुर में भीषण दुर्घटना, 9 लोगों की मौत

फिरोजपुर। फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे के गोलूका मौड़ के पास पिकअप गाड़ी और कैंटर के मध्य हुई जबरदस्त टक्कर में करीब 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए। यह हादसा करीब 7:45 पर हुआ है।

जानकारी मुताबिक करीब 15 वेटर फिरोजपुर से पिकअप में सवार होकर जलालाबाद किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तो सड़क किनारे खड़े खराब कैंटर से पिकअप की टक्कर हो गई और मौके पर 9 की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स के अलावा आसपास के ग्रामीणो ने बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में काफी लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के अस्पतालो में भर्ती करवाया गया। वाहनों की टक्कर में आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि घटना के 10 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। उनके द्वारा घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से फिरोजपुर, फरीदकोट, जलालाबाद और गुरूहरसहाय भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments