कामधेनु समान है स्मार्टफोन, जो मांगोगे वही मिलेगा: धर्मपाल सिंह

Share post:

Date:


मेरठ। शिक्षा से मनुष्यता का निर्माण, और मनुष्य का विकास होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिये मेक इन इंडिया का नारा दिया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने छात्रों से स्मार्टफोन का सदुपयोग कर उज्जवल भविष्य का निर्माण करने को प्रेरित किया।

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अर्न्तगत आईआईएमटी विश्वविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पधारे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने किया। मंच संचालन कर रहे संजीब मिश्रा व हरलीन गिल ने मंत्री जी को आईआईएमटी विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का विश्वविद्यालय आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने छात्रों को स्मार्टफोन वितरित कर उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सशक्त माध्यम प्रदान किया है। प्रबंध निदेशक महोदय ने कार्यक्रम में आये जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा का भी आभार व्यक्त किया।

 

छात्रों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा की शिक्षा सिंहनी के दूध के समान है, जो इसे पियेगा वहीं दहाड़ेगा। स्मार्टफोन वितरण का कार्य भाजपा सरकार में किया जा रहा है जिससे छात्र दूर-दराज बैठकर या किसी भी समय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। मंत्री जी ने डीपफेक का जिक्र करते हुए छात्रों को स्मार्टफोन के दुरुपयोग करने से दूर रहने को प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related