- रंगारंग तीज उत्सव में सोनम बनी तीज क्वीन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वैसे तो सावन महीने शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है, लेकिन महिलाओं में तीज की खुमारी अभी से शुरू हो गई है। सोमवार को डी ब्लॉक शास्त्री नगर की आर डब्लू ए की महिला समिति द्वारा सुभाष पार्क में तीज के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा मुख्य अतिथि रही। समिति की तरफ से बीना सिंह ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
हरे रंग की थीम पर सजी-धजी महिलाओं ने कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। इसके अलावा महिलाओं ने तंबोला, कैटवॉक, बैलून फूलना, पिलो गेम इत्यादि खेलों का भी आनंद लिया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। पंक्चुअलिटी विनर मनीषा रही तो लकी ड्रा के विजेता प्रीती त्यागी तथा प्रीति गोयल रही। कैटवॉक में काजल सिंह प्रथम रही।
50 वर्ष से नीचे की कैटेगरी में सोनम तीज क्वीन बनी तथा 50 वर्ष से ऊपर की कैटेगरी में उर्वशी सिंह तीज क्वीन बनी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अदिति चन्द्रा द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए तथा तीज क्वीन को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि आजकल तेजी से भागती जिंदगी में महिलाओं का अपने लिए दो पल निकालना भी बहुत मुश्किल होता है, ऐसे में तीज उत्सव जैसे कार्यक्रम महिलाओं में उत्साह और उमंग भर देते हैं। ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को मानसिक और सामाजिक स्तर पर मजबूती प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुधा माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ नीरज गोयल, डॉ सपना गोयल, अनिल कुमार सिंह, पिंकी रस्तोगी, मिनी गोयल, भावना सिंह, बीना सिंह, रीता, मोनिका, अतुल रस्तोगी, विशाल गोयल, अश्वनी तथा सुनील माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा।