शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। महारानी का हुआ मुहुर्त-शूटिंग आरंभ 27 अक्टूबर-मेरठ, भोजपुरी फिल्म “महारानी” की शूटिंग आज से मेरठ के किना नगर गांव में आरंभ हो गई है।
सपा नेता मुखिया गुर्जर ने फिल्म के सैट पर कलैप देकर विधिवत मुहूर्त शाट दिया। नायिका संचीता बनर्जी व ब्रजेश मिश्रा के बीच पिता पुत्री के संवाद से पहला सीन शूट किया गया, शूटिंग देखने के लिए आसपास के सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।
फिल्म निर्माता विक्टर राघव व संदीप छारी व्यस्था संभालने और आगन्तुक अतिथियों की आवभगत में लगे रहे। जबकि ग्राम प्रधान नीरज कश्यप, निखिल त्यागी सहित यूनिट के लोगों ने सभी आगनतुकों अभिनंदन किया।