शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवाया स्थित भगवती कालेज में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यकम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर एसए खान ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला अन्य वक्ताओं ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की कठिनाईयों उनके जुझारूपन एवं वीरता पर अपने विचार प्रकट किये।
मराठा साम्राज्य की स्थापना में उनके योगदान का वर्णन किया। इस अवसर महाविद्यालय के निदेशक डाक्टर दीपक पिपलानी प्रशासनिक विभाग के राकेश चन्द्र पिपलानी, विधि विभाग से रूपम, शिक्षा विभाग के शिक्षक जिनमें सुमनलता, डा राजीव व सुशील शर्मा, अर्चना व डाक्टर अनीता, आदि मौजूद रहे।