शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को शिवसेना के कार्यकतार्ओं ने सैकड़ो की तादाद में आॅफिस पहुंचकर भावनपुर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि एक महिला के साथ उसके ससुराल वाले लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं, उसके बाद भी थाना पुलिस मामले में मध्यस्थता की बात कर रही है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद न्याय का भरोसा दिया है।
गांव लडपुरा की रहने वाली तबस्सुम पुत्री अलाउद्दीन की शादी करीब सात साल पहले भानपुर के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही तबस्सुम के ससुराल वाले दहेज कम लाने के चलते उसका उत्पीड़न करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे थे। करीब तीन महीने पहले पीड़िता ने मामले की शिकायत अपने परिवार वालों को भी उसके परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ भावनपुर थाने में शिकायती पत्र दिया। थाना पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा किया हमने करते हुए मामले में मध्यस्थता के आदेश कर दिए।
मध्यस्थता की बातचीत पूरा होने के बाद भी थाना पुलिस तबस्सुम के ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा कायम नहीं कर रही है। इसी के चलते शिवसेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर अपने साथ सैकड़ो कार्यकर्ता और तबस्सुम के परिवार वालों को लेकर एसपी आॅफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए तबस्सुम के ससुराल वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।