शामली। कांधला कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर बाइक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार लिलौन खेड़ी निवासी राहुल और उसके पांच वर्षीय भतीजे रौनक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक का तीन वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस दोनों शवों को लेकर राजकीय अस्पताल लेकर पहुंची। वहीं चिकित्सक ने घायल बालक की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।
गांव लिलौन खेड़ी निवासी राहुल (35) पुत्र जयवीर रविवार को पांच वर्षीय भतीजे रौनक पुत्र रवि व अपने तीन वर्षीय पुत्र किट्टू के साथ बाइक से भैया दूज की कोथली देने के लिए गांव गंगेरू में अपनी बहन डोली के घर जा रहा था। दिल्ली-सहारनपुर रोड पर गोल्ड पब्लिक स्कूल के पास पीछे से तेज गति से आई स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।