अमिताभ ठाकुर

शारदा न्यूज़, मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि कंकडखेड़ा, मेरठ के दरोगा मुनीश की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में सीने पर गोली लगने की घटना ने यूपी पुलिस के वरिष्ठ अफसरों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह लापरवाह होने की बात को पुनः सामने लाया है।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों फिरोजाबाद, आगरा सहित तमाम स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ऐसे मुठभेड़ में मौत हुई है अथवा वे घायल हुए हैं।इसके बाद भी पुलिस के वरिष्ठ अफसर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के संबंध में कोई भी समुचित कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अनवरत हो रहे फर्जी मुठभेड़ों के कारण भी पुलिस वाले ऐसी मानसिक स्थिति में आ गए हैं, जिसमे इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here