कांच की टनल में नजर आएंगी पानी में तैरती रंग बिरंगी मछलियां।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। ऐतिहासिक नौचंदी मेले में यूं तो सर्कस, मौत का कुआं और विभिन्न प्रकार के झूले आते रहे हैं और इस बार भी आए हैं। जिनका आनंद भी लोग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस बार मेले में सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र अनोखा फिश टनल बना हुआ है। जिसके अंदर एक नहीं बल्कि सैकड़ों प्रजाति की रंग बिरंगी मछलियां देखने को मिलेगी। जिन्हें देखकर आपको काफी सुकून मिलेगा।
फिश टनल की खासियत की बात की जाए तो जहां इसको पूरी तरीके से लोहे से कवर किया गया है। वहीं इसके अंदर कांच के बड़ी मात्रा में शीशे लगाए गए हैं। जो फिश पोट के समान है। इसके अंदर ही पानी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की मछलियां आपको देखने को मिलेंगी। जिसमें रंग बिरंगी छोटी मछलियों के साथ-साथ बड़ी-बड़ी मछलियां भी मौजूद है। पहली बार ऐतिहासिक नौचंदी मेले में इस तरह की टनल बनाई गई है। जो दिखने में भी काफी खूबसूरत है। इसका आनंद लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
टनल की खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जो भी लोग इस टनल को अंदर से देखने के लिए जा रहे हैं। वह सभी इस टनल के अंदर मछलियों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस टनल में प्रवेश शुल्क 100 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है।