शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्राकृतिक ऐतिहासिक बूढ़ा बाबू मेला में रामलीला के मंच पर हुए अश्लील डांस मामले में जांच बैठा दी गई है। मेले में अश्लील डांस के मामले पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एसडीएम पंकज राठौर को शहर का एसीएम बनाते हुए डिप्टी कलेक्टर महेश दीक्षित को सरधना का एसडीएम बनाया गया है।
बूढ़ा बाबू मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पिछले दिनों मंच पर फूहड़ और अश्लील नृत्य हुआ। जिसमें आयोजक नृत्यांगना पर नोट उड़ाते हुए देखे गए। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों के साथ ही सामाजिक संगठनों के लोगों ने गहरी नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
इस पूरे मामले पर डीएम दीपक मीणा ने एसडीएम सरधना को जांच रिपोर्ट देने को कहा था। लेकिन एसडीएम ने जांच नायब तहसीलदार और सरधना प्रभारी निरीक्षक को सौंप दी। हालांकि जांच में दोनों ने रागिनी कार्यक्रम के स्थान पर अश्लील नृत्य होने की बात कही।
एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट में सामने आया है कि मेला आयोजकों की मौजूदगी में श्रीरामलीला मैदान के मंच पर अश्लील डांस हुआ है। अब मेला आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांति भंग के प्रयास के मामले में नोटिस जारी किए जाएंगे। लेकिन पूरे मामले पर डीएम दीपक मीणा ने सख्त कदम उठाते हुए एसडीएम को सरधना से हटा दिया।