Saturday, March 29, 2025
spot_img
HomeAccident Newsमेरठ: स्कॉर्पियो ने पांच को कुचला, मची चीख पुकार, मां-बेटी समेत तीन...

मेरठ: स्कॉर्पियो ने पांच को कुचला, मची चीख पुकार, मां-बेटी समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

– एक महिला और युवक की हालत गंभीर,

– दिल्ली-देहरादून हाईवे पार करते समय हुआ हादसा


शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने हाईवे पार कर रही चार महिलाओं को कुचल दिया। एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। हादसे में गांव वलीदपुर की सविता, उनकी मां उषा और केला देवी की मौत हो गई। बाइक सवार और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।

दौराला इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि वलीदपुर गांव निवासी 19 वर्षीय सविता पुत्री बहादुर सिंह, 45 वर्षीय उषा पत्नी बहादुर सिंह, 21 वर्षीय गायत्री पुत्री सत्यपाल, 55 वर्षीय केला पत्नी स्वर्गीय भूरा खेत में मजदूरी करने गईं थी। उषा और सविता मां-बेटी थीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे मां-बेटी और दोनों महिलाएं काम से वापस अपने घर जा रही थीं। वलीदपुर के पास सड़क पार करने के दौरान अचानक दिल्ली की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार यशवंत को भी टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से चारों महिलाएं और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें उषा, सविता और गायत्री को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार 32 वर्षीय यशवंत पुत्र ओमकार निवासी बल्लूपुर चौक देहरादून और केला को दौराला सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखकर केला को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान रात में एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में सविता, उषा और जिला अस्पताल में केला की मौत हो गई है। गायत्री और यशवंत की हालत स्थिर है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार और चालक की तलाश कर रही है। घटनास्थल से लेकर सिवाया टोल प्लाजा स्थित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लोगों से भी जानकारी की जा रही है।

बहुत मेहनती थी सविता

वलीदपुर गांव के प्रधान कुलदीप ने बताया कि सविता बहुत ही मेहनती थी। वह अपने परिवार के पालन-पोषण को अपनी मां का हाथ बंटाती थी। मां-बेटी और एक अन्य महिला की मौत के बाद से गांव में शोक है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments