बुलंदशहर में ट्रक से टकराई स्कूल बस

Share post:

Date:

– चालक समेत 9 बच्चे घायल, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा


अनूपशहर। बुलंदशहर के अनूपशहर में कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी बस की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें ड्राइवर व शिक्षक सहित 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाकर एंबुलेंस से बच्चों को डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से 4 बच्चों को रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान बस में 25 से 30 स्कूली बच्चे बैठे हुए थे।

कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली पर आज सुबह कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में घायल हुए स्कूली बस के ड्राइवर ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी कोटला, बक्सरा, डबका आदि गांव से बच्चों को लेकर गांव जिरौली स्थित एमवीएलके इंटर कॉलेज जा रहे थे।

इसी दौरान स्कूल के नजदीक ही सामने से आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक टक्कर मार दी। जिसमें चालक प्रमोद शर्मा शिक्षक हरकेश सहित 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

जिरौली पर घने कोहरे के चलते हुए सड़क हादसे में बस ड्राइवर सहित 9 बच्चे घायल हुए हैं। जिन्हे उपचार के लिये सीएचसी डिबाई ले जाया गया है । जिनमें से चार को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सीओ डा. अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related