Saturday, March 29, 2025
spot_img
HomeCRIME NEWSजरूर होगी सौरभ के कातिल मुस्कान और साहिल को सजा

जरूर होगी सौरभ के कातिल मुस्कान और साहिल को सजा

– वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल बख्शी ने कहा, पुलिस के पास दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सौरभ की बॉडी के चार टुकड़े करके तकिए के कवर में रखे गए। दो चाकू भी ड्रम में सीमेंट से जमा दिए गए। पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है। अब अगर मुस्कान और साहिल अपने कबूलनामे से मुकर भी जाएं, तब भी सबूत पर्याप्त हैं।

यह कहना है मेरठ के सरकारी वकील आलोक पांडेय का। सौरभ हत्याकांड के 22 दिन बीत चुके हैं। अभी तक कई ठोस सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं, कई सबूत नहीं मिले, जिनकी तलाश जारी है। हत्या का खुलासा वारदात के 15 दिन बाद हुआ था, जिसके कारण पुलिस को सबूत ढूंढने में दिक्कत हो रही है। मुस्कान ने अपने बयानों में चाकू, सीमेंट-रेत, ड्रम और नींद की दवा खरीदने वाले दुकानदारों के बारे में बताया था, वहां से सीसीटीवी भी रिकवर नहीं हो सके।

डिजिटल साक्ष्य, केस से जुड़े लोगों के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हत्या के सबूत के बीच लीगल एक्सपर्ट्स से समझाया कि, किन साक्ष्यों के आधार पर मुस्कान और साहिल को कितनी सजा हो। दरअसल, आरोपी साहिल ब्रह्मपुरी में ही रहता था। सौरभ और मुस्कान किराए से इंद्रानगर में रहते थे। इंद्रानगर, ब्रह्मपुरी में ही एक कॉलोनी है। मुस्कान का मायका और सौरभ के माता-पिता भी इंद्रानगर में रहते हैं।

होटल, जहां साहिल-मुस्कान ठहरे : हिमाचल और उत्तराखंड के उन होटलों में पुलिस पहुंची, जहां साहिल-मुस्कान ठहरे थे। वहां के सीसीटीवी और स्टाफ के बयान भी केस डायरी में शामिल किए गए हैं।

सीडीआर में बातचीत के रिकॉर्ड, मोबाइल चैट और मैसेज मिले: साहिल, सौरभ, मुस्कान के मोबाइल पुलिस ने फोरेंसिक लैब (आगरा) भेजे हैं। कई वॉट्सएप मैसेज और वीडियो को डिलीट किया गया। अब तीनों के मोबाइल का डेटा रिकवर किया जा रहा है।

दरअसल, मुस्कान अपने माता-पिता को गुमराह कर रही थी। वह पति सौरभ बनकर फर्जी स्नैपचैट अकाउंट से उन्हें मैसेज भेजती थी। इसमें लिखती थी कि मैं खतरे में हूं। शक है कि मां-बाप मार डालेंगे। मुस्कान ऐसा इसलिए कर रही थी, ताकि सौरभ की हत्या के बाद सभी का शक उसके पिता-मां और भाई राहुल पर जाए। ये मैसेज पुलिस के पास हैं। मुस्कान का साहिल की मृतक मां और उसकी बहन की फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाकर साहिल को मैसेज करना। लिखती थी- तुम सौरभ का वध कर दो, तुम्हारी जिंदगी मुस्कान के साथ ही खुशहाल रहेगी। इसके भी स्क्रीन शॉट पुलिस के पास हैं। वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, मुस्कान का खुद पुलिस के पास आना और पूरी कहानी सुनाना। उसके खुद के पिता प्रमोद और मां कविता के बयान भी उसके खिलाफ जाएंगे। मौके से बॉडी रिकवरी भी बड़ा सबूत है।

इस मामले में मेरठ के सरकारी वकील आलोक पांडेय और सीनियर एडवोकेट अनिल बख्शी से बात:
सवाल : मुस्कान ने चाकू पकड़ा, साहिल ने सौरभ के सीने में घोंप दिया, इसमें मुख्य आरोपी किसे माना जाएगा?
जवाब: ब्रह्मपुरी थाने में बीएनएस की धारा 103 (क्लाज-1) यानी हत्या, 238-अ यानी सबूत मिटाने का प्रयास में रिपोर्ट दर्ज हुई है। कॉमन इंटेंशन होने के चलते दोनों को बराबर सजा दी जानी चाहिए।
सवाल : साहिल और मुस्कान अगर अपने बयान से मुकर जाते हैं, तब क्या होगा?
जवाब : इस केस में बहुत कुछ साफ है। ड्रम में लाश की बरामदगी केस को स्पष्ट करती है। पुलिस सभी सबूतों की कड़ियां जोड़ रही है। अगर दोनों मुकर भी गए, तब भी उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। यानी सीधे तौर पर दोनों को ही सजा जरूर मिलेगी।

तीन रूट के सीसीटीवी नहीं मिले, पुलिस ढूंढ रही

पुलिस को 3 मार्च की रात के साहिल-मुस्कान के मूवमेंट के सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं। 3 रूट के सीसीटीवी ढूंढे गए, लेकिन इन रास्तों पर पड़ने वाले किसी भी घर पर कैमरे नहीं लगे हुए थे। ये रूट हैं…
सौरभ की मां का घर : रात में 9.30 बजे अपनी मां के घर से किराए वाले मकान तक आया, खाना लेकर वापिस गया।
साहिल के घर से मुस्कान का घर: रात में करीब 11.30 बजे साहिल मुस्कान के घर गया।
मुस्कान के घर से साहिल का घर: रात में 3 बजे मुस्कान, साहिल के साथ उसके घर गई, साथ में लाश के 3 टुकड़े भी ले गए थे।

4 मार्च और 18 मार्च को मुस्कान के मूवमेंट के डिजिटल साक्ष्य नहीं मिले

मुस्कान ने बाजार में खरीदारी की : 4 मार्च की सुबह करीब 9 बजे मुस्कान-साहिल शारदा नगर और घंटाघर बाजार गए थे। यहां ड्राइवर में सिर्फ 10 दिन तक के वीडियो स्टोर थे, इसलिए वीडियो नहीं मिले।
कविता के घर का रूट : 18 मार्च को मुस्कान अपनी मां कविता के घर आई। इस रूट पर सीसीटीवी नहीं थे।
थाने के सीसीटीवी क्राइम स्पॉट से पुलिस मुस्कान-साहिल को थाने लाई। 19 मार्च को थाने के सीसीटीवी में दोनों दिखे हैं।
सौरभ के घर के पीछे का सीसीटीवी 19 मार्च को घर के पीछे लगे कैमरों में पुलिस मुस्कान को लेकर जाते हुए दिखी है।

साहिल से मिलने जेल पहुंचीं नानी

मेरठ। जेल में साहिल से मिलने उसकी नानी पहुंची। वो साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर जेल पहुंची थीं। ऐसा पहली बार हुआ है कि मुस्कान या साहिल से मिलने कोई जेल पहुंचा है। साहिल की नानी ने कहा, ‘वो साहिल से मिलने जरूर आईं हैं, लेकिन उन्हें सौरभ की मौत का बहुत दुख है।’ साहिल की नानी ने बताया कि उसकी याद आ रही थी। नानी ने बताया वो साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लेकर आईं है। साहिल की नानी ने बताया कि घटना के समय दोनों नशे में हो गए थे। बताया जा रहा है जेल में साहिल के लंबे बालों को काटा गया है। साहिल और मुस्कान 19 मार्च से जेल में बंद हैं। साहिल जेल में बैचेन दिखाई दे रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments