मेरठ। सरधना में अल्प प्रवास कर रहे विख्यात तपस्वी संत दिगंबराचार्य सुनील सागर महाराज के पास बड़ी संख्या में मेरठ से श्रद्धालु आर्शीवाद लेने पहुंचे। इस बीच प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन ने 36 मुनियों के संघनायक जैनाचार्य सुनील सागर महाराज को श्रीफल समर्पित कर मेरठ आगमन का आग्रह किया।
गौरतलब है कि जैन तीर्थ गिरनार प्रकरण पर पूज्य जैन मुनि के विरुद्ध भी महेश गिरी ने कार्यवाही का मुकदमा दायर किया है। वहीं इसी प्रकरण में मेरठ के कवि सौरभ जैन सुमन पर न केवल मुकदमा दर्ज किया गया है बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। सौरभ जैन सुमन ने जैनाचार्य के समक्ष गिरनार कविता का वाचन भी किया है। तपस्वी सम्राट आचार्य सुनील सागर ने प्राकृत भाषा के महत्वपूर्ण ग्रंथ भी सौरभ सुमन को भेंट किया।
इस दौराना जैन समाज के प्रमुख अक्षत जैन, विपिन जैन आसोड़ा, सुनील जैन सर्राफ, डा. संजय जैन, सुधीर जैन, निकुंज जैन, सचिन जैन, विनोद जैन, मनीष जैन व राजीव जैन आदि ने भी पूज्य श्री से मेरठ प्रवास के लिए अनुनय विनय किया।