शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना पुलिस की गाड़ी को हाइवे पर ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में सहचालक हेड कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल नीरज घायल हो गए। वहीं घायल दोनों पुलिसकर्मियों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार दरोगा हनीफ मिर्जा के साथ मेरठ करनाल हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में सहचालक हेड कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल नीरज घायल हो गए। घायल दोनों पुलिसकर्मियों का कैलाशी हॉस्पिटल में उपचार कराया जा रहा है।
हादसे को अंजाम देकर फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर बायपास के निकट से पकड़ लिया।