मेरठ। बुधवार को सदर बाजार स्थित दुर्गाबाड़ी वसंत पंचमी के उपलक्ष में सरस्वती मां की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने निर्जला उपवास कर मां को पुष्पांजलि अर्पित की। पूजा के उपरांत मां को भोग लगाया गया और सभी श्रद्धालुओं को फल प्रसाद व खिचड़ी का भोग वितरित किया गया।
पूजा सचिव सुब्रोतो विश्वास ने बताया शास्त्रों के अनुसार वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। वसंत पंचमी के दिन सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करना बहुत ही शुभ माना जाता है। विवाह के लिए वसंत पंचमी का दिन सबसे अच्छा मुहर्ू्त होता है। वसंत पचंमी पर देवी सरस्वती को पीले फूल और पीली मिठाई अर्पित करना शुभ माना जाता है। दुर्गाबाड़ी ए.बी. गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सुब्रोतो सेन ने अक्षरारंभ संस्कार (हाथेखोड़ी) के उपरांत छोटे बच्चों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किए।
अभय मुखर्जी, अमिताभ मुखर्जी, विश्वजीत विश्वास, अजय मुखर्जी, मोहिनी मुखर्जी, सत्यजीत मुखर्जी, गोविन्द विश्वास, अपूर्वा मुखर्जी, नोवेंदु राय चौधरी, असीत कुमार सूर ने आयोजन का संचालन किया।