मेरठ कालेज के डिफेंस स्टडीज के प्रोफेसर संजय कुमार का निधन, कालेज में शोक की लहर

Share post:

Date:

मेरठ कालेज के डिफेंस स्टडीज के प्रोफेसर संजय कुमार का निधन, कालेज में शोक की लहर

  • कालेज में हुई शोक सभा, अवकाश किया।

  • सुबह सीने में हुआ था दर्द।


शारदा न्यूज, संवाददाता।


मेरठ। वेस्ट यूपी के प्रसिद्ध कालेज मेरठ कालेज के रक्षा अध्ययन विभाग के हेड प्रोफेसर संजय कुमार का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मेरठ कालेज में शोक की लहर फेल गई। प्रोफेसर संजय की गिनती बेहतरीन प्रोफेसरों में की जाती थी।

 

दरअसल विक्टोरिया पार्क स्थित प्रोफेसर कालोनी में रहने वाले प्रोफेसर संजय कुमार को सुबह चाय पीने के बाद सीने में दर्द की शिकायत हुई। उनकी पत्नी भाग कर पड़ोस में गई और मदद के लिए लोगो को बुलाया। जब तक लोग संजय कुमार को लेकर मेट्रो अस्पताल की ओर भागे तब तक उनका निधन हो चुका था। डॉक्टरों ने उनको चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रोफेसर संजय के निधन की खबर लगते ही मेरठ कालेज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई अपने चहेते प्रोफेसर के असामयिक निधन से दुखी था। थोड़ी देर में मेरठ कालेज समेत शहर के तमाम मित्र और परिचित लोग प्रोफेसर के आवास पर पहुंच गए और शोक व्यक्त करने लगे।

 

प्रोफेसर संजय की पत्नी ने बताया कि तीन दिन पहले भी सीने में दर्द हुआ था लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया था। आज सुबह चाय पीने के बाद अचानक सीने में तेज दर्द शुरू हो गया था। मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले संजय कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी है सोफिया स्कूल में पढ़ती है। मृदभाषी संजय कुमार को डिफेंस स्टडीज का विशेषज्ञ माना जाता था। उन्होंने सैन्य विषय पर तमाम पुस्तकें भी लिखी है। सेना के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमित घोष समेत तमाम सैन्य अधिकारियों को पीएचडी करा चुके संजय कुमार देश और विदेश की तमाम यूनिवर्सिटी के विस्टिंग प्रोफेसर भी थे। इसने नामीबिया, थाईलैंड शामिल है। उनके देश और विदेश की प्रमुख पत्रिकाओं में सौ से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए है। इसके अलावा करीब चालीस जाने माने सैन्य अधिकारी इनके निर्देशन में पीएचडी कर चुके है। उन्होंने भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा,इंडिया चाइना बॉर्डर डिस्प्यूट, इंडियन डिस्प्यूट किताबे लिखी है।

कालेज में शोक सभा

 

प्रोफेसर संजय कुमार के निधन की खबर लगते ही शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों और स्टाफ के साथ छात्रों ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही कालेज में चल रही परीक्षाओं को छोड़ कर कालेज में अवकाश कर दिया गया। वही संजय कुमार की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था। बेटी भी पिता के शव के पास बैठी बिलख रही थी, इसे देख कर वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...