रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन, तीन की मौत, 17 लोग लापता
उत्तराखंड: गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत व 17 लोगों के लापता होने की खबर हैं।
उत्तराखंड जिला प्रशासन ने बताया “रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता हैं। गौरतलब है कि पहाड़ से आए भारी मलबे में सड़क किनारे बनी 2 दुकानें और ढाबे बह गए। इन दुकानों और ढाबों में 4 स्थानीय लोग और 16 नेपाली मूल के लोग थे। SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।”
Uttrakhand | In Gaurikund of Rudraprayag district, 16 km before Kedarnath, 3 people have been killed and 17 people are missing in a massive landslide. Significantly, in the heavy debris that came from the mountain, two roadside shops and dhabas were washed away. In these shops… pic.twitter.com/CGN7kyXrUU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 5, 2023