गाजियाबाद। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठग अब एआई की मदद से तैयार प्रमोशन की फर्जी वीडियो की मदद से लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। शातिरों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 97.58 लाख रुपये ठग लिए। तीनों साइबर अपराध थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं।